logo

स्केटिंग गेम का बढ़ रहा क्रेज़, बच्चे शौकिया सीख रहे तो युवा प्रोफेशन बनाने के लिए कर रहे घंटों अभ्यास हर रोज पैरों में स्केट्स बांध बच्चे खूब लगा रहे ज़मीनी दौड़

स्केटिंग गेम का बढ़ रहा क्रेज़, बच्चे शौकिया सीख रहे तो युवा प्रोफेशन बनाने के लिए कर रहे घंटों अभ्यास

हर रोज पैरों में स्केट्स बांध बच्चे खूब लगा रहे ज़मीनी दौड़

भाटापारा -भाटापारा में स्केटिंग खेल के प्रति क्रेज़ बढ़ रही है। शौकिया स्केटिंग सीखने के साथ इसे प्रोफेशनल खेल के तौर पर खिलाड़ी अपना रहे हैं। 2 साल पहले जहां इक्का - दुक्का स्केटिंग करने वाले थे, वहीं दर्जनों में बच्चों की संख्या बढ़ रही है।
आपको बता दें कि गर्मी की छुट्टी में पालक अपने- अपने बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास को प्रखर बनाने हेतु और साथ ही साथ छुट्टियों का सही सदुपयोग हो सके। इसके लिए रोजाना सुबह शिविर में भेज रहे हैं।
सुबह-सुबह भाटापारा पार्क के पास स्केटिंग करने पर सिखाने वाले बच्चों की लाइन लग रही है। स्केटिंग प्रशिक्षक पीयूष कुमार बच्चों को स्केटिंग की प्रशिक्षण देते हैं। इस प्रशिक्षण शिविर में हर स्कूली छात्र एवं छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। प्रशिक्षक पीयूष कुमार का कहना है कि स्केटिंग प्रशिक्षण में बच्चे गिरते हैं, उठाते हैं फिर जीत हासिल करते हैं। इस तरह बच्चों का आत्मविश्वास का विकास होता है वहीं दूसरी तरफ शारीरिक परिश्रम से शारीरिक व मानसिक सकारात्मक सोच का भी विकास होता है।
प्रशिक्षक पीयूष कुमार को नगर वासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है और उनके प्रयास को सराहा जा रहा है।

4
340 views